Four lions at Barcelona Zoo have tested positive for Covid-19, veterinary authorities said on Tuesday, in only the second known case in which large felines have contracted coronavirus.
देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। 11 महीने बीत जाने के बाद भी पूरी दुनिया इस जानलेवा बीमारी से उबर नहीं पाई है। अब तक तो इस महामारी की चपेट में इंसान आ रहे थे लेकिन अब जानवर भी इसकी चपेट में आ गए है। खबर है कि स्पेन के बार्सिलोना शहर के एक चिड़ियाघर में चार शेर ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
#CoronaVirus #BarcelonaZoo #OneIndiaHindi